YouTube क्या है
YouTube एक वीडियो शेयरिंग कंपनी है। जब आप अपने स्किल टैलेंट नॉलेज के बल पर बेहतर परफॉर्म करते हैं तो लोगों को पसंद आता है फिर वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं और वीडियो को लाइक करते हैं,
नोट-यूट्यूब पर लाइक शेयर सब्सक्राइब का पैसा नहीं मिलता है।
यूट्यूब अपने आप में एक पढ़ाई है, जिसको जाने बिना आप कभी भी यूट्यूब पर लॉन्ग टाइम के लिए ग्रो नही कर पाओगे। अगर आप यूट्यूब चैनल को मात्र एक अकाउंट या पेज की तरह समझकर, किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही वीडियो पोस्ट कर रहे हो तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है। यूट्यूब पर ऐसी बहुत सारी छोटी छोटी चीजें हैं जिनको एक प्रोफेशनल यूट्यूबर के लिए जानना बहुत जरूरी होता है!
HOW TO MAKE MONEY FROM YOUTUBE
जब आप के वीडियो अच्छे क्वालिटी के होते हैं तो पक्का लोग देखते हैं अच्छे व्यू जाते हैं जिनसे आप फेमस होने लगते हैं जब आपके 4000 Hours का वाच टाइम 1000 सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं तब आपका चैनल मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल हो जाता है फिर पैसे मिलने लगते हैं और आपकी वीडियोस पर ऐड आने शुरू हो जाते हैं तब जितने ज्यादा Ad आएंगे उतने पैसे मिलते हैं तो आपको लगातार वीडियो डालने होंगे क्वालिटी वीडियो बनाते कैसे हैं आइये जानते हैं क्योंकि जब तक आप क्वालिटी के साथ वीडियो नहीं अपलोड करेंगे सब्सक्राइब नहीं बढ़ेंगे |( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
अब हम वीडियो बनाने की प्रोसेस को 5 भागों में बांटते हैं | 1.scripting 2.shooting 3.editing 4.uploading
वीडियो के लिए स्क्रिप्ट कैसे लिखे।
अगर Script लिखना चाहते हैं तो आप कॉपी में लिख सकते हैं नहीं तो आपके पास कंप्यूटर है तो आप गूगल डॉक्स की मदद से बना सकते हो जो कि एक एप्लीकेशन है और आप आसानी से इसमे बना सकते हो जो कि मोबाइल में भी बना सकते हो यह दोनों कॉपी अपने आप हो जाते हैं मोबाइल और कंप्यूटर में आपकी स्क्रिप्ट मौजूद होती है।
GoogleDocsLink- https://docs.google.com/document/u/0/
अगर आप न्यू क्रिएटर है तो आपके लिए स्क्रिप्ट लिखना बहुत ही जरूरी हो जाता है क्योंकि जब आप कैमरे के सामने बोलना चाहते हो तो आपको नर्वसनेस आ जाती है और आप बोल नहीं पाते हो लेकिन जब आपके सामने स्क्रिप्ट मौजूद होती है आपको पता होता है कि हमें क्या बोलना है।
आपको पता है जब एक फिल्म बनती है तो उसकी एक एक वर्ड की स्क्रिप्ट मौजूद होती है कि कहां पर क्या बोलना है कैसे बोलना है प्रॉपर प्लान होता है तो वैसे ही आपको स्क्रिप्ट बनानी होगी पूरी प्लानिंग के साथ लिखना है कि हमें पहले क्या बोलना है बीच में क्या बोलना है और लास्ट में क्या बोलना है कि बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेट पार्ट होते हैं। ( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
अगर आप पूरी स्क्रिप्ट नहीं लिखना चाहते उसके बुलेट प्वाइंट जरूर नोट करें बुलेट प्वाइंट । तरीके की हेडिंग होते हैं कि मैं इस टॉपिक पर बात करूंगा ।
अगर आपके एजुकेशनल Content है अगर आप वेबसाइट से Content उठाते हो या फिर कहीं से पढ़ते हो तो उसकी सोर्स की लिंक जरूर अपनी स्क्रिप्ट में डालें क्योंकि अगर आप बोलते वक्त बोलते वक्त डाउट हो तो उस लिंक से जाकर आप अपने कांटेक्ट को रिवाइज कर सकते हो समझ सकते हो और फिर सही तरीके से बोल सकते हो | ( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
वीडियो की अच्छी शूटिंग कैसे करे।
किसी भी वीडियो की शुरुआती 30 सेकंड बहुत जरूरी होती है, अगर इन 30 सेकंड में देखने वाले को इंप्रेस नहीं कर पाए तो वो वीडियो को Skip कर देगा और आप एक वैल्यूएबल सब्सक्राइबर को को दोगे !
वीडियो के शुरुआत में ही ये बताए कि Viewers इस वीडियो से क्या सीखने वाले हैं यानि कि एक टारगेट सेट करें और Viewers को बोले कि वीडियो को लास्ट तक देखोगे तब ही वह चीज या टॉपिक समझ में आएगा।
वीडियो ब्लॉगिंग के दौरान अपने कैमरे या मोबाइल में अलग से माइक्रोफोन जरूर लगाएं नहीं तो ऑडियो क्वालिटी अच्छी नहीं आएगी और फिर व्यूज भी नहीं आएंगे। ( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
वीडियो पर व्यूज दिलाने के लिए वीडियो कि साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए चैनल शुरू करने से पहले एक अच्छा माइक्रोफोन और एक अच्छा हेडफोन जरूर खरीदें ताकि आप बेस्ट साउंड क्वालिटी रिकॉर्ड कर सको ।
साउंड रिकॉर्डिंग में अगर बैकग्राउंड नॉइस आ रहा है तो उसके लिए आप एक फ्री सॉफ्टवेयर (Audacity) कंप्यूटर के लिए का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है और कुछ ही सेकंड में रिमूव में हो जाता है।
अगर आप अपने वीडियोस में वॉइस ओवर करते हो या इनडोर रिकॉर्डिंग करते हो या रूम से ही फेस ब्लॉगिंग करते हो तो आप अपने रूम में आवाज रिकॉर्ड करने के लिए Condenser माइक्रोफोन का इस्तेमाल करें ऐसा माइक में जो कि यूएसबी से आपके कंप्यूटर में सीधा लग जाए और फिर उसकी आवाज को अपने साउंड रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड कर सकते हो साउंड रिकॉर्डिंग के लिए Audacity एक बहुत ही फेमस और फ्री सॉफ्टवेयर है एक बजट और अच्छी क्वालिटी वाला Condenser Microphone खरीदने के लिए इस लिंक पर जाएं ।( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
वीडियो कैसे एडिट करे। .
अब बात करते हैं एडिटिंग के बारे में वीडियो की एडिटिंग कपाट बहुत ही इंपॉर्टंट होता है क्योंकि कोई भी वीडियो की एडिटिंग से आप वीडियो की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं
वीडियो चलने के दौरान उस पर आपके चैनल का नाम और Logo दिखना चाहिए क्युकी कई बार लोग उनको डाउनलोड करके भी शेयर करते हैं या खुद के चैनल पर अपलोड कर देते हैं। ऐसा होने पर वीडियो को देखने वाले को पता रहेगा कि ये वीडियो किसका ओरिजिनल है या कॉपी किया हुआ है। आप अपनी Ownership भी उस लोगो से साबित कर सकते हो।( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
साउंड रिकॉर्डिंग में अगर बैकग्राउंड नॉइज आ रहा है तो उसके लिए आप एक फ्री सॉफ्टवेयर (Audacity कंप्यूटर के लिए) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है और कुछ ही क्लिक्स में हो जाता है।
अगर आपको अपने विडियोज के लिए फ्री में Royalty Free Videos ” चाहिए जिनको आप बिना कॉपीराइट के यूज कर सको, तो इस तरह के विडियोज के लिए आप Pexels और Pixabay जैसी साइट्स पर जाए और वहां से डाउनलोड करने के पहले एक बार ये जरुर देखलें कि वहां पर “Free to Use for Commercial Purpose without giving Credits” लिखा होना चाहिए।( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
अपने चैनल के लिए एक अट्रैक्टिव “Intro Video” जरूर बनाए और उसको हर वीडियो के लास्ट में और शुरू में जरूर लगाएं, लेकिन वो जितना छोटा और सटीक होता है उतना ही बेस्ट होता है, ताकि अपना काम भी हो जाए और सब्सक्राइबर्स भी इरिटेट ना हो।
वीडियो Full HD (1980x 1080) और कम से कम 24FPS (फ्रेम प्रति सेकंड) में ही अपलोड करना चाहिए क्योंकि कई बार सर्च करने वाला Search Filter से HD वीडियो ही सर्च करता है। आपका वीडियो इस फॉरमैट में होने की वजह से फिल्टर लगाने के बाद सर्च से बाहर नहीं जाएगा।
वीडियो चलने के दौरान उस पर आपके चैनल का नाम और Logo दिखना चाहिए क्युकी कई बार लोग उनको डाउनलोड करके भी शेयर करते हैं या खुद के चैनल पर अपलोड कर देते हैं। ऐसा होने पर वीडियो को देखने वाले को पता रहेगा कि ये वीडियो किसका ओरिजिनल है या कॉपी किया हुआ है। आप अपनी Ownership भी उस लोगो से साबित कर सकते हो।( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
YouTube पर वीडियो कैसे Upload करे।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय SEO का Role सबसे ऊपर है! इसीलिए आपको SEO की Basic का होना बेहद जरुरी है!ज़्यादातर नए YouTubers इन निम्नलिखित चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं, जैसे की,
- Video Title
- Video Description
- Video Thumbnail
- Video Tags
- * Video Quality and Keyword research
ये सभी चीज़े आपके Videos को SEO Optimize और Search Ranking Improve के लिए बहुत ज़रूरी होता है!( MAKE MONEY FROM YOUTUBE )
उम्मीद करता हूँ की आपको यूट्यूब के बारे में अच्छी जानकारी हासिल हुई होगी बाकि सीखते रहिये और पढ़ते रहिये हमारे पोस्ट बहुत – बहुत धन्यवाद्
Read Other Post –