Best advice for Upsc CSE exam
1.अपने को पूरी तरह से तैयार कैसे करे
चलो एक मस्त कोट्स से शुरूआत करते है ( जब आंखो में अरमान लिया मंज़िल को अपना मान लिया तो मुश्किल क्या आसान क्या बस ठान लिया तो ठान लिया) हमें लगता ये विचार काफी है इस प्रश्न के लिए की जब युद्ध करने की सोच ही लिया तो क्यों पीछे हटना अपने अस्त्र – सस्त्र उठाओ और चल पड़ो युद्ध के लिए, लेकिन उससे पहले जैसे प्राचीन कल में योद्धा अपने बाल बच्चो के मोह – मुहब्बत को त्याग देते थे, वैसी ही आपको त्यागना पड़ेगा दोस्त।(Best advice for Upsc CSE exam )
यह परीक्षा आसान है नहीं, यह जितनी ही जल्दी समझ जाओ उतना अच्छा है, आप इसको अकेले में ही लड़ सकते हो कहने का तात्पर्य यह है कि अपने घर या सामाजिक परिवेश से अलग रहना होगा, कुछ दोस्त अच्छे रखो लेकिन फालतू लोगो से दूर, आपको पता है हमारे आस-पास मूर्खो की कमी नहीं है, आप कहीं दूर कमरा ले सकते हो, नहीं तो कहीं आस – पास library ज्वाइन कर सकते हो, और फिर महत्वपूर्ण बात कि इसको एक या दो साल टाइम दे दो, अलग कुछ भी try मत करो, तब आप पूरी तरह से तैयार हो ।( Best advice for Upsc CSE exam )
2.इस परीक्षा को कैसे समझे।
मैंने पहले बताया की यह परीक्षा आसान नहीं है तो क्यों आसान नहीं है यह समझो आपके लिए हो सकती है आसान लेकिन अपने आपको तिष्मारखा मत समझो और परीक्षा को समझो।
A.UPSC( CSE) टॉपर के वीडियो देखे।
टॉपर की वीडियो देखना है इसलिए जरूरी है क्योंकि जब वह अपने अनुभव और स्ट्रेटजी बताता है, तो हमें पता चल चल जाता है कि हम इस पाथ पर चल रहे हैं इसमें क्या दिक्कतें आने वाली, लेकिन कुछ चीज जो होती हैं वह आपकी प्रकृति और उसकी प्रकृति से अलग होती है तो आप उसकी कॉपी मत कीजिए बल्कि अपने प्रकृति के हिसाब से चलिए।( Best advice for Upsc CSE exam )
B.UPSC( CSE ) के पिछले वर्षो के प्रश्नपत्र देखे।
पिछले प्रश्न पत्रों का देखने का आशय यह है की जो हमारे सामने योद्धा है उसमें कितना बल है, और उसी हिसाब से अपने अस्त्र-शास्त्र को तैयार रखिए।अगर आपको यह प्रश्न समझने में कठिनाई हो रही हैं तो आप यूट्यूब पर वीडियो प्रश्न एनालिसिस देख सकते हैं, इससे आपको पता चल सकता है कि किस टॉपिक से कितने प्रश्न और कैसे प्रश्न आते हैं और आप आसानी से समझ सकते हैं।( Best advice for Upsc CSE exam )
C. UPSC ( CSE ) syllabus को स्टडी करे।
सिलेबस को जानना बहुत जरूरी है इससे आपको अपनी मंजिल के रास्ते पता चलेंगे कि हमें किन रास्तों से जाना है, जब भी आप कुछ पढ़ने बैठो तो आपका सिलेबस आपके दिमाग में रहना चाहिए।( Best advice for Upsc CSE exam )
3.Books कौन सी ले।
आईएएस बनने के लिए कंटेंट की बात करें तो बहुत ज्यादा उपलब्ध है उसमें से आपको चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी लेकिन आजकल जो यूपीएससी का लेवल है उसमें मटेरियल से क्वेश्चन बहुत ही कम आ रहे हैं कंटेंट से आपकी सोच आपका क्वेश्चन आंसर लिखने का लेवल बढ़ता है। और कॉपी पेस्ट क्वेश्चन आंसर तो ना के बराबर है।
4.Classes join करे या नहीं ।
अगर आपके पास पैसा है तो आप ज्वाइन करिए इससे आपकी बहुत हेल्प होगी, लेकिन जिसके पास पैसा नहीं है उसको कोई जरूरत नहीं है ऐसे बहुत लोगों का सिलेक्शन हुआ है जो किसी भी कोचिंग को ज्वाइन नहीं किए हैं।
5.Best coaching कौन सी है ।
आप अपने हिसाब से देख लीजिएगा। अगर आपको पैसे ही खर्च करने हैं तो दृष्टि आईएएस ठीक-ठाक है।
6.राइटिंग स्किल कैसे improve करें।
राइटिंग स्किल आपकी बहुत बेहतर होनी चाहिए इसमें राइटिंग स्पीड बहुत हो, सुंदर भी दिखे लेकिन इतना हो कि परीक्षक आपकी कॉपी को पढ़ सके आसानी से । अगर आप 7 से 8 मिनट में 200 ढाई सौ शब्द लिख पा रहे हैं, आप और दूसरे पढ़ पा रहे हैं तो ठीक है, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ सकती है मतलब बहुत ज्यादा पढ़ाई से भी ज्यादा। इसमें आप क्या लिख रहे हैं कैसे लिख रहे हैं बहुत ज्यादा मैटर करता है।
7.Selection तक मोटिवेट कैसे रहे।
मोटिवेट रहने का एक ही तरीका है अपने टारगेट को पूरा करते रहिए, अगर आप अपने डेली टारगेट या मंथली टारगेट को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो निहित है कि आप demotivated हो जाएंगे। आप दो-तीन दिन मत पढ़िए आपको लगेगा यूपीएससी हमारे लिए नहीं है और अगर आप लगातार पढ़ रहे हैं तो आपको लगेगा मैं कर सकता हूं। कंसिस्टेंसी इसमें बहुत ज्यादा मैटर करते हैं।
ANY PROBLEM : मैं आपके साथ हूं आपका दोस्त अशीष कुमार |
Read other post-